Ranchi: रांची जिला बार एसोसिएशन में एडहॉक कमिटी का गठन कर दिया गया है. यह एडहॉक कमिटी अधिवक्ताओं से जुडी कार्यों के निष्पादन के लिए अधिकृत रहेगी. स्टेट बार काउंसिल ने इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिया है और तत्काल प्रभाव से इस निर्देश को लागू करने का आदेश दिया है.कमिटी में एसोसिएशन के अध्यक्ष ,महसचिव और कोषाध्यक्ष को जगह दी गयी है. अब रांची जिला बार एसोसिएशन की कमिटी को भंग माना जायेगा और कमिटी के सभी अधिकार भी खत्म हो गए हैं. मौजूदा परिस्थितियों को देखकर इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही थी कि जिला बार एसोसिएशन की वर्तमान कमिटी का कार्यभार एडहॉक कमिटी को दिया जायेगा, क्योंकि आरडीबीए की वर्तमान कमिटी ने 22 मई को पदभार लिया था और इस कमिटी कार्यकाल 22 मई को खत्म हो गया है. ऐसे में अगर चुनाव होने में विलंब होने के कारण वर्तमान कमिटी के कार्यभार का जिम्मा एडहॉक कमिटी को दे दिया गया है. अब एडहॉक कमिटी के कंधों पर लगभग 4000 वकीलों की उम्मीदों का बोझ होगा.
इसे भी पढ़ें - प्रतिबंध">https://lagatar.in/the-number-of-infections-has-decreased-in-9-districts-with-restrictions-the-government-can-give-relaxation-in-restrictions/84670/">प्रतिबंध
वाले 9 जिलों में घटा है संक्रमण का आंकड़ा, सरकार दे सकती है प्रतिबंधों में छूट
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच चुनाव करवाना मुमकिन नहीं है
बता दें कि झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा ने पहले ही यह स्पष्ट किया था कि कि स्टेट बार काउंसिल जिला बार एसोसिएशन में होने वाले चुनाव को लेकर पूरी तरह से गंभीर हैं, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच चुनाव करवाना मुमकिन नहीं है. इसलिए जब तक चुनाव होकर नई कमिटी का गठन नहीं हो जाता, तब तक वकीलों से जुड़े काम में किसी तरह की परेशानी न आये, इसके लिए काउंसिल संजीदगी से सभी पहलुओं पर विचार कर रहा है. बता दें कि रांची, चाईबासा और हज़ारीबाग के साथ हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन में चुनाव होने हैं और इसकी तैयारी भी हो रही थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से समय पर चुनाव होने के आसार अब खत्म हो गए हैं. जब तक कोरोना का संक्रमण निम्नतम नहीं हो जाता, तब तक चुनाव करवाकर वकीलों की जान के साथ रिस्क लेने का जोखिम लेने के मूड में काउंसिल नहीं है. इसलिए फिलहाल एडहॉक कमिटी का गठन किया गया है ताकि वकीलों के हित से जुड़ें कार्यों के निष्पादन में किसी तरह की परेशानी न आये.
[wpse_comments_template]